Loading...
अभी-अभी:

मंदसौर सिटी कोतवाली में जमकर हंगामा, विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने दिखाई जमकर दबंगई

image

Nov 29, 2018

बलवंत भट्ट : मंदसौर विधानसभा चुनाव के बाद मंदसौर सिटी कोतवाली में जमकर हंगामा हुआ हंगामे के दौरान विधायक यशपालसिंह सिसोदिया की दबंगई भी जमकर देखने को मिली। बता दें कि विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने सीएसपी को यहां तक कह दिया की हमारा मूमेंट ओर हो जाएगा तो आप का सारा प्रशासन इसमें लग जायेगा और आप की गांव से मतदान पेटियां ही नही आ पाएंगी।

मतलब प्रशासन को खुली चुनौती सिसोदिया ने दे डाली की आप गांवो से मतदान पेटियां ही नही उठा सकते हो यही नही विधायक इतने आक्रोश में थे की सीएसपी की टेबल को वो जमकर थप-थपा रहे थे तब सीएसपी ने बोला की साहब टेबल टूट जाएगी तो विधायक बोले टूट जाये टूटे तो। सीएसपी साहब चिल्लाते रहे की साहब आप जिम्मेदार लोग है आप को प्रशासन की मदद करना चाहिए लेकिन साहब की कोई सुनने वाला नही था।

दरअसल मामला शहर में मतदान केंद्र 141 का है जहाँ मतदान समाप्ती के वक्त अंतिम समय में गेट पर खड़े कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओ के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।बताया जा रहा है की इस विवाद के दौरान दोनों पक्षो की आपस में हल्की झड़प भी हुई। इसी बात से नाराज विधायक यशपालसिंह सिसोदिया अपने कार्यकर्ताओं के साथ सिटी कोतवाली पहुँचे जहाँ मौजूद सीएसपी से मामला दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए। 

इसी बीच विधायक और सीएसपी के बीच जमकर तना तनी हो गई ओर मामला मतदान पेटियां रुकवाने ओर प्रशासन को खुली चुनोती देने तक पहुँच गई इधर पुलिस ने पूरे मामले में उचित कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया है ।वही विधायक सिसोदिया का कहना है की आरोपियों पर मामला दर्ज किया जाना चाहिए वे वायलेंस उत्पन्न करना नही चाहते है लेकिन सवाल उठता है की क्या एक प्रत्याक्षी का इस तरह पेटियां तक ना उठा पाने की धमकी देना कहा तक उचित है। गौरतलब है की यशपालसिंह सिसोदिया वर्तमान विधायक और भाजपा के प्रत्याक्षी भी है।