Loading...
अभी-अभी:

सीएम बनने के बाद पहली बार भूपेश बघेल पहुंचे आनंदधाम आश्रम, जनता के अमन चैन की मांगी दुआ

image

Dec 20, 2018

हेमंत शर्मा : मुख्यमंत्री भूूपेश बघेल कल दूधाधारी मठ में पूजा अर्चना करने के बाद आज गीतांजलि नगर स्थित आनंदधाम आश्रम पहुंचे और रितेश्वर जी महाराज का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार भुपेश बघेल आश्रम पहुंचे थे इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने रितेश्वर जी महाराज से काफी देर चर्चा भी की।

बता दें कि मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैं कल दूधाधारी मठ भी गया था और यहां आंनद धाम आश्रम गुरुदेव से आशीर्वाद लेने आया था। छत्तीसगढ़ की अमन चैन की दुआ भी मांगी है। राजनीति और अध्यात्म में संतुलन बना रहना चाहिए, वही उनके काफिले पर गाड़ियों के कम होने पर उन्होंने कहा कि अभी तो ये सब शुरुआत है। 

अभी आगे आगे और क्या होगा देखते जाइये ये वक्त बदलाव का है साथ ही उन्होंने वित्तीय प्रबंधन को लेकर कहा कि इस पर रणनीति के तहत काम किया जा रहा है। वितीय प्रबंधन को सुधारने के लिए विचार मंथन किया जा रहा है। वही मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात को लेकर रितेश्वर जी महाराज जे कहा कि छत्तीशगढ़ के लिए अमन चैन और विकास को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है। भूपेश जी बहुत सरल और अच्छे आदमी है वो मेरे पूर्व परिचित है उनका वृंदावन आना जाना लगा रहता है। उनके संघर्ष को देखकर लगता है वो काफी संघर्षशील है उन्होंने काफी संघर्ष किया है उम्मीद है वो अच्छा करेंगे। राजनीति में बदलाव होना चाहिए। रमन सिंह जी भी पारिवारिक आदमी है लेकिन ज्यादा समय तक बैठी रही सरकार को बदलना जरूरी रहता है। कौन अच्छा है या बुरा इसका प्रमाण जनता देती है।