Loading...
अभी-अभी:

बैतुल जिले से आदिवासी युवतियां हो रहीं गायब, प्रशासनिक अधिकारी बेखबर

image

Dec 20, 2018

युवराज गौर : जिले में आदिवासी युवतियों की गुमशुदगी होने के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। ये बैतुल जिले का कोई पहला मामला नही है इसके पहले भी बैतुल से नाबालिग बच्ची अगवा हो चुकी है लेकिन इस ओर किसी भी अधिकारी या पुलिस महकमा ध्यान देने को तैयार नही है। ऐसा ही एक मामला बेतुल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र का सामने आया है जहाँ ग्राम माकड़ा से पिछले एक महीने से आदिवासी लड़की गायब है जिसको लेकर लड़की के परिजन परेशान है। सम्बंधित थानों में परिजनों की सुनवाई नही हो पा रही थी जिसके बाद आज परिजन एसपी से मिलने बैतुल पहुंचे है।

गुमशुदा लड़की के पिता शांताराम गायकी ने बताया कि उसकी लड़की पिछले एक महीने से गायब है कुछ दिन पहले राजस्थान के नागौर से लड़की का फोन आया था की वह राजस्थान में है उसे किसी मकान के छत पर रखते है उसे परेशान भी करते है। परिजनों ने थाने में शिकायत भी की है लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नही की है ।इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि लड़की के पिता ने किसी भी थाने में किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नही कराई है आज वह स्वयं मुझसे मिला है हम लड़की के फ़ोन की सीडी आर निकाल रही है जैसे ही सीडी आती है हम कार्यवाही करेंगे।