Loading...
अभी-अभी:

आरएसके कंपनी कर रही अवैध उत्खनन कर सड़क निर्माण

image

Jan 17, 2018

खालवा। प्रदेश में अवैध उत्खनन को लेकर सरकार की किरकिरी के बाद भी इस पर अंकुश लगा पाना लगता है। सरकार के मातहतों के बूते की बात नही है। या फिर अवैध उत्खनन करने वाले ठेकेदारों दबंगो के सामने जानकार भी अनजान बने रहने में ही अपनी भलाई समझते है। आर एस के कंपनी सड़क निर्माण के दौरान जमकर उत्खनन कर मिट्टी और मुरम का उपयोग सड़क निर्माण में किया जा रहा है। खंडवा जिला की खालवा तहसील के ग्राम सावलीखेड़ा से अम्बाडा तक 45 करोड़ रुपये की लागत से 40 किलोमीटर सड़क का निर्णय कार्य आर.एस.के.कंपनी कर रही है।सड़क निर्माण के दौरान निर्माण कंपनी द्वारा भारी कोताही बरती जा रही है। मिट्टी व मुरम आस-पास के किसानों को प्लेन(समतल)करने का झांसा और चंद रुपयों का लालच देकर उनके खेतो से पोकलन मशीन और डंफरो के द्वारा निकाली जा रही है और इसका उपयोग सड़क बनाने में किया जा रहा है ।ग्राम अमबाड़ा के चिरोंजीलाल और परसराम दो भोले भाले आदिवासियों का शोषण किया जा रहा है। सड़क निर्माण करने वाली कंपनी आर.एस के.कंपनी ने उत्खनन करने के लिए से कोई अनुमति राजस्व विभाग से नही ली गई। जब पंचायत सचिव ने रोकने का प्रयास किया तो मौके पर पहुँचे पटवारी ने पंचनामा बनाने की रश्म अदायगी कर सचिव को यह कहकर चलता कर दिया की यह राजस्व का मामला है।तहसीलदार सहित पूरे राजस्व अमले को मामले की जानकारी होने के बाद प्रतिदिन 300 डंफर मुरम अवैध उत्खनन बेखोफ किया जा रहा है।जब चैनल ने मौके पर पहुँच कर राजस्व विभाग को मामले की जानकारी दी तो राजस्व विभाग टीम तो मौके पर नही पहुँचि किंतु डंफर चालक मौके से भागने लगे।यह घटना विभाग से ठेकेदार की मिलीभगत को उजागर करता है।विभाग के अधिकारी प्रतिवेदन आने के बाद कार्रवाई के8 बात कर रहे है। अभी भी साँठगाँठ के चलते बेखोफ उत्खनन जारी है।इससे पहले भी अनेक स्थानों से ठेकेदार उत्खनन कर चुका है।सड़क निर्माण में नियमो को जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।