Loading...
अभी-अभी:

कहीं आंकड़ों की बाजीगरी तो नहीं कर रहे कर्मचारी

image

Jan 17, 2018

सागर। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत स्वस्थय भारत के तहत जिले के जेसीनगर ब्लाक को भले ही odf मुक्त घोषित कर दिया है। अब इस odf मुक्त पर सवाल खड़े होने लगे है ताजा मामला ज​जेसीनगर से सामने आया जहाँ खुले में शौच गई महिला को जंगली सूअर ने हमलाकर घायल कर दिया है जिसका बुंदेलखंड मेडीकल कालेज में इलाज जारी है। बीते दिनों खुले मंच से सुरखी में सभा के दौरान प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने जैसीनगर ग्राम पंचायत को ओ डी एफ घोषित किया था लेकिन जेसीनगर पंचायत में एक महिला के घर में शौचालय न होने की वजह से उसे जंगल में शौच के लिए जाना पड़ा। इसी समय महिला पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया, जिससे महिला को हाथ पैर में गंभीर छोटे आई है महिला को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। महिला की माने तो उसके घर में शौचालय नही बना है, पंचायत में कई बार आवेदन देने के बाद भी शौचालय न बनने की वजह से खुले में शौच जाने को मजबूर है जिसका खामियाजा उसे उठाना पड़ा। वही मामले में संतोषरानी के पुत्र की माने तो ग्रामपंचायत के कई घरों में शौचालय नहीं बने है, इस बजह से ग्रामवासी खुले में शौच जाने को मजबूर है।वही इस मामले में जनपद पंचायत की सी ई ओ चेतना पाटिल जांच करने की बात कह रही है मुख्यमंत्री के स्वच्छ मध्य प्रदेश स्वस्थ्य मध्यप्रदेश के पीछे की मंशा भले कितनी ही अच्छी है पर उनकी नजरो में अपने नम्बर बढ़ाने अधिकारी आंकड़ो की बाजीगरी कर प्रदेश को स्वच्छ घोषित करने से बाज नही आ रहे है जेसीनगर का मामला पूरे प्रदेश के odf मुक्त पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है। और इसकी व्यापक स्तर पर जांच की जानी चाहिए।