Loading...
अभी-अभी:

मुंडन कराकर जताया विरोध, पीएम व सीएम को भेजेंगे केश

image

Jan 17, 2018

खरगौन। बड़वाह ग्राम पंचायत नावघाटखेड़ी स्थित नर्मदा तट पर प्रतिदिन वैदिक मंत्रोच्चार की स्वरलहरियां गूंजने के साथ ही स्नान का दौर चलता है। वहीं सोमवार दोपहर 4 बजे नर्मदा तट पर अध्यापकों द्वारा सरकार के खिलाफ की जा रही नारेबाजी की गूंज सुनाई दी। अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत अध्यापकों ने सरकार का ध्यान आकर्शित करने के लिए अनोखा तरीका अपनाते हुए , अध्यापक संघ के सदस्यों ने सामूहिक रूप से मुंडन करवाया। इस दौरान महिला शिक्षकों ने आंशिक मुंडन करवाया। आजाद अध्यापक संघ के तत्वावधान में आयोजित इस प्रदर्शन के दौरान अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मुंडन के बाद अध्यापकों ने नर्मदा स्नान कर नर्मदाजी से मप्र सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। अध्यापकों ने बताया कि इस दौरान एकत्र किए गए केश प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सहित लोकसभा अध्यक्ष को भेजे जाएंगे । अध्यापक संघ के इस प्रदर्शन में लगभग 85 से अधिक अध्यापकों ने मुंडन कराकर सरकार के रवैए के खिलाफ विरोध किया। इसी कड़ी में 13 जनवरी को जंबूरी मैदान भोपाल में प्रदर्शन के दौरान संघ की प्रदेश अध्यक्ष शिलिपि शिवान सहित अन्य अध्यापकों ने मुंडन कराकर अपना विरोध दर्ज कराया। इसके बाद पूरे प्रदेश में अध्यापकों द्वारा मुंडन कराकर अपनी मांगों के निराकरण की मांग की जा रही है। प्रदेश के डेढ़ लाख अध्यापकों से नियमित शिक्षक की तरह काम लिया जा रहा है। बावजूद इसके अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही सातवां वेतनमान का लाभ से वंचित रखा जा रहा है। अध्यापक संवर्ग को सरकार द्वारा बीमा व पेंशन की पात्रता से भी दूर रखा गया है। इन मांगों का निराकरण करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कारगर कदम उठाना तो दूर की बात है । संघ के पदाधिकारियों से चर्चा करना भी मुनासिब नहीं समझा जा रहा है । इस दौरान संघ की शिवानी मौर्य ने सरकार के रवैए का विरोध करते हुए कहा कि अध्यापकों की मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो प्रदेश भर के अध्यापकों के परिजन भी मुंडन कराने पर मजबूर होंगे। इस मौके पर मनीशा अग्रवाल छाया मंडलोई ब्रजमोहन भाटे दीपक चैधरी नरसिंह वर्मा ने भी संबोधित किया। इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश पटेल ब्लाॅक अध्यक्ष दिलीप बिरर्ला सहित बड़ी संख्या में अध्यापक मौजूद थे।