Loading...
अभी-अभी:

जयारोग्य अस्पताल में भर्ती मरीजों की जान भगवान के भरोसे

image

Jan 17, 2018

ग्वालियर। ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल समूह में आने वाले एवं भर्ती मरीजों की जान अब भगवान भरोसे हैं, क्योंकि मेडिकल स्टाफ के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से अस्पताल में जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं ठप पड़ी हुई हैं। हालांकि प्रबंधन जल्द ही ठप्प पढ़ी व्यवस्थाओं को सुचारु रुप से शुरू करने की बात कह रहा है। जी हां पैरामेडिकल स्टाफ एवं नर्सेज एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज दूसरा दिन है, हड़ताल अब अपना असर दिखाने लगी है। जयारोग्य अस्पताल में जो मरीज अपना इलाज करा रहे है, उन्हें जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं हड़ताल के चलते नहीं मिल पा रही है। नर्सेज हड़ताल में पैरामेडिकल स्टाफ के शामिल होने से अस्पताल में जरुरी स्वास्थ्य परीक्षण करने वाली मशीनों के टेक्नीशियनो की कमी हो गई है। अनिश्चितकालीन हड़ताल से मरीजों की ब्लड संबंधी जांचो के अलावा डायलिसिस,एक्स रे जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं से मरीजो को महरूम रहना पड़ रहा है। जिससे उनके इलाज में देरी हो रही है और मरीजों की जान पर बन आई है। ऐसे में जेएएच प्रबंधन नर्सों की कमी को पूरा करने के लिए प्राइवेट नसों को स्थान में लगाया है लेकिन टेक्नीशियनों की कमी को वह अभी तक पूरा नहीं कर सका है प्रबंधन मानता है कि टेक्नीशियन आसानी से नहीं मिलते हैं जिसके कारण यह देरी हो रही है हालांकि जल्द सुविधाओं को दुरुस्त करने के बाद प्रबंधन की ओर से की गई है जिसके लिए उन्होंने डायरेक्टर मेडिकल को पत्र लिखा है और जल्द किसी भी तरीके से मशीन को ऑपरेट करने वाले टेक्नीशियन मांग की है अपनी मांगों को लेकर ज़िद पर अड़े मेडिकल स्टाफ के हड़ताल से प्रबंधन की मरीजों के स्वास्थ्य लेकर कितनी संजीदा है यह साफ नजर आता है कि इतना बड़ा अस्पताल प्रबंधन हड़ताल जैसी स्थिति में अपने मरीजों की देखभाल ठीक ढंग से नहीं कर पा रहा है ऐसे में यहां भर्ती मरीज और इलाज के लिए पहुंचने वाले बीमार लोगों की दुर्दशा कैसी होगी यह तो आप भली भांति समझ गए होंगे ऐसी स्थिति अस्पताल प्रबंधन पर एक सवालिया प्रश्न खड़ा करती है।