Loading...
अभी-अभी:

शिवराज कैबिनेट की बैठक में लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय

image

Jan 17, 2018

**भोपाल।** शिवराज कैबिनेट की बैठक में आज कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।बैठक में निर्णय लिया कि प्रदेश के राज्य मार्गों और जिला मार्गो के 379 पुल बनाये जाएंगे। इसके लिए सरकार न्यू डेवलपमेंट बैंक से 1625 करोड़ का कर्ज लेगी । इसके अलावा 8 नए शहरों को मिनी स्मार्ट सिटी भी बनाया जाएगा। **नियम बदलने केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव...** सरकार के प्रवक्ता एवं जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि शिवराज कैबिनेट की बैठक में आज में कई निर्णय लिए गए। अब सरकार पॉलिटेक्निक कॉलेजों के छात्रों को सीधे पीजी कॉलेज में एडमीशन देगी। ये छात्र हिन्दी भाषा के साथ 8 विषय ले सकेंगे। नियम बदलने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। एक अन्य प्रस्ताव में आस-पास के स्कूलों को मिलाकर एक मॉडल स्कूल बनाया जाएगा। इसकी शुरुआत बैतूल से की जाएगी, जहां 11 स्कूलों को मिलाकर एक मॉडल स्कूल खोला जाएगा। कैबिनेट की बैठक में अनुसूचित जन-जाति के 201 बालिका छात्रावासों को भी मंजूरी दी गई। नगरीय प्रशासन विभाग के तहत पीने के पानी और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट संबंधी प्रस्ताव में एम पी अरबन सेनेटेशन एंड इनवायरमेंट प्रोग्राम को भी मंजूरी दी गई। पारदी परिवारों के पुनर्वास के लिए भूमि आवंटन सबंधी प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी। कृषि किसान कल्याण योजना के लिए 1,115 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में कृषि विभाग के संविदा कर्मचारियों को सीधी भर्ती से भरे जाने वाले वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए बोनस अंक प्रदान किए जाने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। मुंगावली की सेहराई पुलिस चौकी का थाने में उन्नयन और ग्राम बरखाना में पुलिस चौकी की स्थापना के प्रस्ताव के भी शिवराज कैबिनेट ने मंजूरी दी।