Loading...
अभी-अभी:

मतदान के लिए बुजुर्ग मतदाताओं ने जताई रुचि, 70 साल के बीमार मतदाता ने किया मतदान 

image

Nov 28, 2018

विकास सिंह सोलंकी - प्रदेश के विंधानसभा चुनाव में इस बार महिला मतदाता और बुजुर्ग मतदाता मतदान करने पहुंचे प्रदेश सहित इन्दौर जिले की 9 विधामसभा सीट पर आज मतदान किए जा रहे है इन्दौर में मतदान को लेकर जहां महिलाओं ने रुचि दिखाओ वहीं बुजुर्ग मतदाता भी मतदान करने इन्दौर विधानसभा तीन पर आनन्द नगर मतदान केंद्र पर 99 साल के फकीरचन्द ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया।

70 साल के बीमार बुजुर्ग ने किया मतदान

वहीं इन्दोर विंधानसभा क्षेत्र क्रमाक तीन में ही संस्क्रत महाविद्यालय पर 70 साल के बुजुर्ग बॉटल चढ़वाते हुए मतदान करने पहुंचे स्वराज एक्सप्रेज़ ने जब बुजुर्ग से बात की तो उनका कहना था मतदान उनका अधिकार है और हर एक वोट अच्छी सरकार को चुनने में मदद करता है इस लिए वह मतदान करने आए है। दरअसल विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग मतदाता इस बार जागरूक दिखाई दिखाए है।

बुजुर्ग के परिजन ने की स्वराज एक्सप्रेस से बातचीत

इन्दौर के संस्क्रत महाविद्यालय मतदान केन्द्र पर 70 साल के बुजुर्ग अपनी तबियत खराब होने के बाद भी मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग के परिजनों ने बताया कि वह पिछले तीन सालों से बेड पर है लेकिन चुनाव में मतदान करने के लिए उन्होंने कहा उसके बाद मतदान के लिए हम उन्हें लेकर आए है बीमार बुजुर्ग के परिजन से स्वराज एक्सप्रेस ने की खास बात।