Loading...
अभी-अभी:

रिटार्यड एएसआई के खाते से गायब हुए लाखों रुपए, अज्ञात आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज

image

Nov 28, 2018

अशुतोष तिवारी - सीटी कोतवाली मे आज हुए एक शिकायत ने पुलिस के होश उडा दिये है, मामला यह है कि रिटार्यड एएसआई तुलसीराम कश्यप के खाते से 6 लाख 42 हजार 437 रू. 18 नवबंर से लेकर 26 नवबंर तक पार कर दिया गया है जब एएसआई को यह जानकारी मिली की उसके खाते से इतनी बडी रकम अचानक गायब हो गई है तो उन्होने आज इसकी शिकायत जगदलपुर के सीटी कोतवाली मे की।

बैंक की ओर से नहीं दी गई कोई जानकारी

बताया जा रहा है कि रिटायर्ड एएसआई तुलसीराम कश्यप के खाते से हर दिन खाते से पैसे निकाला जा रहा था जिसमे 18 नवबंर से 26 नवबंर तक 6 लाख 42 हजार 437 रूपये रकम खाते से निकाल लिये गये है और सबसे बडी बात यह है कि उन्हे बैंक की ओर से इसकी कोई जानकारी नही मिल रही थी जिसके बाद अचानक उनको पता चला कि उनके खाते से इतनी बडी रकम पार हो गई है और उन्होने आज इसकी शिकायत सीटी कोतवाली मे की।

मामले की पतासाजी में जुटी पुलिस

इधर इस मामले को लेकर एएसपी संजय महादेवा ने बताया कि बस्तर मे इस तरह का यह पहला मामला है शिकायत मिलने के बाद से ही इस फर्जीवाडे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और प्रारंभिक जांच मे यह पता चल पाया है कि जो रकम निकाली गई है वह बाहर से निकाला गया है और उनके खाते से कुछ रकम कैश निकाला गया है और कुछ रकम को दुसरे खाते मे ट्रांसफर भी किया गया है फिलहाल पुलिस बैंक से और अन्य जानकारी लेकर पूरे मामले की पतासाजी कर रही है और अज्ञात आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही करने की बात कह रही है।