Loading...
अभी-अभी:

कमलनाथ के वार पर आलोक संजर का पलटवार कहा - कमलनाथ का नाम कमल है और प्रदेश में कमल खिल रहा है

image

Nov 29, 2018

गब्बर सिंह ठाकुर : विधानसभा चुनाव हो चुके है मगर बयानवाजी अभी भी बरकरार बनी हुई है और कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुये कहा है की जनता ने चुनाव और बीजेपी को शांति पूर्ण तरीके से निपटा दिया है।

कमलनाथ के शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने बाले बयान पर सांसद आलोक संजर ने पलटबार करते हुए कहा है की कांग्रेस गफलत में ना रहे कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है जनता ने। सांसद आलोक संजर ने कहा है की कमलनाथ का नाम कमल है और प्रदेश में कमल खिल रहा है वही भी एप्सलूट तरीके से।

11 दिसम्बर को कांग्रेस को पता चलेगा क्योंकी भाजपा 140 सीटों से ज्यादा से आ रही है 
अभी कमलनाथ जी के पास समय है जो चाहे कह ले क्योंकी सभी की किसमत ईवीएम में बंद हो चुकी है वह तो 11 तारीख को पता चलेगा।