Loading...
अभी-अभी:

आजादी के 7 दशक बाद भी दलितों के साथ हो रहा अन्याय, दलित ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित

image

Dec 20, 2018

आदित्य - आजादी लगभग 7 दशक बाद भी दलितों पर वोट के नाम पर हो रहा अन्याय ऐसा ही एक मामला सिहोर जिले की इछावर जनपद की ग्राम पंचायत कनेरिया में देखने को मिला है जहाँ पर दलित बस्ती के लोग आज भी मूलभूत सुविधा से वंचित है जहाँ एक तरफ सरकार गरीबो के विकास के लिए अनेक योजना लागू की है लेकिन सरकार के नुमाइंदे ही इन योजनाओं पर पलीता लगा रहे है।

वोट के नाम पर छीना आवास

कनेरिया पंचायत के कुछ लोगो ने बताया है कि ग्राम पंचायत में सरपंच और सचिव की मनमानी चल रही उनके चाहते को ही योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है गांव के ही रमेश बता रहे है गांव में सरपंच सचिव के चहेते को प्राधानमंत्री आवास का लाभ दिया जा रहा है उनके चाहने वाले लगभग 200 लोगो को आवास दिया जा चुका है और हम जो उनकी बात नही मानते है हमे आवास से वंचित किया जा रहा है। जब स्वराज एक्सप्रेस की टीम ने मौके पर जाकर रमेश ओर उनके साथी से पूछा गया कौन सी बात नही मान रहे हो तो उनका साफ जवाब था कि सरपंच हमको भाजपा में वोट डालने का दबाव बना रहे है जो हमने मना कर दिया जिस कारण हम लोगो को आवास का लाभ नही दिया गया है।

ग्रामीणों के BPL राशन कार्ड किए निरस्त

हमारे बार-बार जाने के बाद भी हमारी कोई सुनवाई नही हो रही और हमारे BPL के राशन कार्ड भी निरस्त कर दिया गया और बाकी लोगो को भी धमकी दी रही है कि अगर आप लोगो ने भाजापा को वोट नही दिया तो बाकी लोगो के राशनकार्ड भी निरस्त कर दिए जाएंगे इस तरह हमे कई प्रकार की धमकी दी जाती है हम गरीब आज भी झोपड़ी में रहने को मजबूर है। 

स्वराज एक्सप्रेस ने की ग्रामीणों से बातचीत

जब इस बारे में स्वराज एक्सप्रेस की टीम ने बात करना चाही तो ग्राम पंचायत सचिव का साफ कहना है जो आपको लगे सो करो जांच होगी उसका जवाब में दूंगा सोचने वाली बात है इस तरह सचिव के ऊपर सरकार के किस आका का हाथ है या कोई राज नेता का हाथ है जो इस तरह गाव वाले सीधे साधे लोगो को वोट का दबाव बना रहे है।