Loading...
अभी-अभी:

भोपालः जाली नोट छापने वाले गिरोह को रगें हाथ पुलिस ने धर दबोचा

image

Apr 27, 2019

दुर्गेश गुप्ता- भोपाल के रातीबङ थाना क्षेत्र मे पुलिस ने जाली नोटों का जकीरा चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। भोपाल डीआईजी इरशाद वली के मुताबिक महाराष्ट्र के जलगाँव में आरोपी एक फाइनेन्स कम्पनी के ऑफिस की आड़ में जाली नोट छापा करते थे और कमीशन बेस पर राजधानी भोपाल में अपने एजेन्टों के द्वारा नोटों को खपाया करते थे।

नोट छापने की मशीन और कुछ आधे छपे हुए नोटों को भी किया जब्त

रातीबड़ पुलिस ने अपने जासूस के द्वारा जाल बिछाकर इस गिरोह को रगें हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद गिरोह के द्वारा जलगाँव में जाली नोटों के छापे जाने की सूचना मिली थी। जहां पर नोट छापते हुए आरोपियों को रगें हाथ पुलिस ने पकड़ा। साथ ही नोट छापने की मशीन और कुछ आधे छपे हुए नोटों को भी जब्त किया है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि जाली नोटों को प्रिंटर मशीन और ए4 साइज के पेपर की मदद से छापा करते थे और 20 रुपए की नोटों से लेकर 2000 तक की नोटों को छापते थे। फिलहाल आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर मामले में संलिप्त लोगों की तफ्दीश में लगी है।