Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः कार और ट्रक में भीषण टक्कर, 4 की घटना स्थल पर मौत, एक घायल

image

Apr 27, 2019

अज़हर शेख- झालावाड़-इंदौर हाईवे पर काली तलाई गांव के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां कार और ट्रक में भीषण टक्कर में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घटना झालावाड़ इंदौर मार्ग पर रायपुर थाना क्षेत्र के कालीतलाई गांव के पास की है, जहां आज तड़के एक तेज रफ्तार कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार दो ने मौके पर व दो लोगों ने झालावाड़ जिला अस्पताल मे दम तोड़ दिया। वहीं एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

सभी एक ही फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी

घायल महिला मोनिका ने बताया कि वह सभी एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं, जिसके लिए वे अजमेर से काम निपटा कर अपने क्षेत्र इंदौर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान आज तड़के उनकी कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार में सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वही कार सवार महिला मोनिका गंभीर घायल हो गई, जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घायल महिला के आधार पर पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी है।