Loading...
अभी-अभी:

शहीद लेफ्टिनेंट धर्मेंद्र सिंह की पार्थिव देह पहुंची रतलाम

image

Apr 27, 2019

रतलाम में नौसेना के विक्रमादित्य हादसे में शहीद हुए धर्मेन्द्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर रतलाम पंहुच गया है। उनकी अंतिम यात्रा रविवार सुबह आठ बजे उनके रिध्दी सिध्दि कालोनी स्थित निवास से निकलेगी।

बता दें कि पूरे रतलाम को शहीद बेटे के पार्थिव शरीर का इंतजार था,लेकिन उनका पार्थिव शरीर रात साढे ग्यारह बजे सेना के वाहन में रतलाम पहुंचा। शहीद के शव की अगवानी करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी एवं समाजसेवी मौजूद रहे।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार,शहीद धर्मेन्द्र का पार्थिव शरीर सुबह सात बजे उनके निवास पर ले जाया जाएगा। सुबह आठ बजे उनकी अंतिम यात्रा प्रारंभ होगी। जो कस्तूरबा नगर राम मंदिर सैलाना बंस स्टैंड,शहीद चौक,रानी जी का मंदिर होते हुए त्रिवेणी मुक्ति धाम पंहुचेगी। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शनिवार शाम को कलेक्टर रुचिका चौहान व एसपी गौरव तिवारी ने अंतिम यात्रा मार्ग का निरीक्षण भी किया।