Loading...
अभी-अभी:

MP PSC 2017 को निरस्त करने की मांग, प्रदर्शन जारी

image

Oct 6, 2017

इंदौर : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की पीएससी 2017 परीक्षा में विशेष समुदाय के अभ्यार्थियों के चयन के विरोध में प्रदर्शन लगातार जारी हैं। शुक्रवार को भी प्रदेश के अलग-अलग शहरों से आए उम्मीदवारों ने आयोग के दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

छात्रों की मांग हैं कि एमपी पीएससी 2017 की परीक्षा को निरस्त किया जाए। क्योंकि इस परीक्षा में सामूहिक नकल के जरिए समुदाय विशेष के अभ्यार्थियों का चयन हुआ हैं। ये पहला मौका नहीं हैं जब एमपी पीएससी की परीक्षा में धांधली सामने आई हैं। आयोग ने अब तक कोई जांच नहीं की हैं।

लिहाजा इस परीक्षा के निरस्तकरण की मांग को लेकर जल्द ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। साथ ही अलग-अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। इस दौरान छात्रों ने आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में लगातार धांधली हो रही हैं, जो बच्चे सालों से मेहनत कर रहे हैं, उनके साथ धोखा हुआ हैं। लिहाजा परीक्षा को निरस्त किया जाए।