Loading...
अभी-अभी:

6 कांग्रेसी विधायक जोगी के पार्टी से लड़ेंगे चुनाव, नामों पर लगी मुहर

image

Oct 6, 2017

रायपुर : विधानसभा चुनाव से सवा साल पहले छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान करना शुरू कर दिया हैं। शुक्रवार को पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक में करीब 25 उम्मीदवारों की टिकट पर मंथन हुआ। जिसमें से 11 नामों पर मुहर लगा दी गई। जोगी कांग्रेस ने दावा किया है कि 6 कांग्रेस उम्मीदवार उनकी पार्टी से अगला चुनाव लड़ेगे। 

भरतपुर सोनहत से गुलाब सिंह, भाटापारा से चैतराम साहू, पत्थलगांव से पूर्व आईएएस एमएस पैकरा, प्रेमनगर से पंकज तिवारी, रायगढ़ से विभाष सिंह ठाकुर, रायपुर ग्रामीण से ओमप्रकाश देवांगन, भानुप्रतापपुर से मानक दर्पट्टी, तखतपुर से संतोष कौशिक, प्रतापपुर से डॉक्टर नरेन्द्र सिंह, चंद्रपुर से गीतांजलि पटेल, मोहला मानपुर से संजीव ठाकुर ये वो नाम हैं जिसे छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने फाइनल कर दिए हैं। इसकी घोषणा पार्टी के वरिष्ठ नेता धरमजीत सिंह ने की।

इन नामों को लेकर कोर कमेटी में कोई विवाद नहीं था, लेकिन धरमजीत सिंह ने ये दावा करके चौंका दिया कि 6 कांग्रेस विधायक उनकी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। वैसे कांग्रेस से निकाले गए विधायक अमित जोगी, निलंबित विधायक आरके राय और सियाराम कौशिक जोगी के साथ हैं।

अजीत जोगी कह चुके हैं कि रेणु जोगी उनके साथ हैं। ऐसे में चार विधायक अभी भी जोगी के साथ खड़े दिखते हैं, लेकिन फिर दो विधायक कौन से हैं, इसे लेकर जब धरमजीत सिंह से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से उनका नाम जाहिर नहीं किया जा सकता।

जोगी कांग्रेस पहली पार्टी होगी जिसने चुनाव से तकरीबन सवा साल पहले ही उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये हैं। जबकि अभी कांग्रेस संगठन चुनाव में व्यस्त हैं, वहीं बीजेपी मंत्रियों को जगाने में लगी हैं। इस लिस्ट पर बीजेपी का कहना हैं कि 11 की जगह 90 की घोषित हो जाएं, इससे फर्क नहीं पड़ता। वहीं कांग्रेस का कहना हैं कि इस मुद्दे को वो प्रतिक्रिया के लायक भी नहीं समझती।

गौरतलब है कि 2018 में कांग्रेस और बीजेपी के साथ अजीत जोगी की पार्टी राज्य की सभी सीटों पर अपना जोर आजमाने की बात कह चुकी हैं। माना जा रहा कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस राज्य की कई सीटों पर चुनाव को प्रभावित कर सकती हैं, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां नहीं चाहती कि राज्य में कोई तीसरी ताकत खड़ी हो।