Loading...
अभी-अभी:

थांदला विधानसभा में हुआ रिकॉर्ड तोड़ मतदान, कुल 86.63% लोगों ने किया मतदान

image

Nov 29, 2018

दशरथ सिंह कट्ठा : विधानसभा निर्वाचन हेतु 2018 में थांदला विधानसभा में 302 मतदान केंद्र में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सम्पन हुआ है। इस बार थांदला विधानसभा में कुल 86.63% रिकार्ड तोड़ मतदान हुआ है। जिसमें पुरुष मतदाता 87.44% और महिला मतदाता ने 85.82% मतदान किया। मतलब कुल मिलाकर 1 लाख 650 पुरुष तो 98360 महिलाओ ने किया मतदान और युवाओ ने भी मतदान में बड़चढ़ कर हिसा लिया है और दिव्यांग और बुजुर्ग को के लिए प्रसाशन ने अच्छी खासी व्यापक व्यवस्था की है तो वहीं पुलिस द्वारा भी चुनाव में पुख्ता इंतजाम किये गए ताकि शांति पूर्ण तरीके से मतदान हो सके और कही भी कोई भी विवाद की स्थिति नही बने।  

वहीं अगर झाबुआ जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रो की बात करे तो झाबुआ जिले में कुल 55 मतदान केंद्रो का संचालन महिलाओ द्वारा किया गया, जिसमे विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे 28, थांदला विधानसभा मे 20 एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे 07 महिला मतदान केंद्रो पर महिला शासकीय सेवको द्वारा मतदान संपन्न करवाया गया। 

झाबुआ जिले की तीन विधानसभाओं के लिए मतदान हुआ जिसमें अगर बात थांदला विधानसभा की करे तो यहां पर रिकॉर्ड तोड़ 86.63 प्रतिशत मतदान हुआ जो की 2013 की तुलना में 2018 में सबसे अधिक मतदान हुआ है। तो वही अगर बात झाबुआ की करे तो यहां 64.55  प्रतिशत मतदान हुआ और बात अगर पेटलावद विधानसभा की करे तो यहाँ 79.80 प्रतिशत मतदान हुआ। 

अगर पूरे जिले की बात करे तो अबकी बार 76.39 प्रतिशत मतदान हुआ जो साल 2013  के विधानसभा चुनाव से अधिक है ऐसे में लोगो को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए जो प्रयास किये गए थे वह काफी हद तक सफल नजर आए उसके साथ युवा पीढ़ी में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया , साथ ही जिले भर में शान्ति पूर्ण ढंग से मतदान हुवा जिसमे अगर पुरुष और महिला मतदाताओं की बात करे तो तीनों विधानसभा में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक रही।