Loading...
अभी-अभी:

जिला मंडला की तीनों विधानसभाओं में लगभग 77.97 प्रतिशत हुआ मतदान

image

Nov 29, 2018

अमित चौरसिया : जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला जिले की तीनों विधानसभाओं के लिए मतदान सम्पन्न हुआ। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में लगभग 77.97 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 78.23 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 77.72 रहा। जिले के कुल 563806 मतदाताओं ने वोट डाला। कुल 940 मतदान केन्द्रों में प्रातः 8 बजे से प्रारंभ हुए मतदान में सभी वर्गों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में वोटिंग के लिए खासा उत्साह देखने को मिला। लोकतंत्र के इस पर्व में हर आयु का मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्सुक था। बुजुर्ग, युवा, महिला तथा दिव्यांग हर किसी ने वोट डालकर अपनी अंगुली पर मतदान का प्रतीक नीली स्याही लगवाई।

बिछिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 105 में कुल 184844 मतदाताओं ने मतदान किया जिनमें 92853 पुरूष तथा 91991 महिलाऐं हैं। बिछिया विधानसभा में कुल 77.59 प्रतिशत मतदान हुआ जिनमें 78.42 प्रतिशत पुरूष मतदाता तथा 76.77 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल रहे। निवास विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 106 में कुल 188380 मतदाताओं ने वोट डाला जिनमें 93858 पुरूष तथा 94522 महिलाऐं शामिल रही। निवास का कुल मतदान प्रतिशत 78.51 रहा। जिसमें 78.80 प्रतिशत पुरूष मतदाता तथा 78.23 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। इसी तरह मंडला विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 107 में कुल 190582 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 95584 पुरूष मतदाता तथा 94998 महिला मतदाता शामिल हैं। यहां कुल 77.82 प्रतिशत मतदान हुआ। मंडला विधानसभा के अंतर्गत पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 77.48 रहा तथा महिला मतदाताओं का 78.16 प्रतिशत रहा। समाचार लिखे जाने तक अंतिम जानकारी संकलन जारी है।  

कलेक्टर ने सपत्निक किया मतदान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनय द्विवेदी ने ज्ञानदीप स्कूल में अपनी पत्नि के साथ मतदान किया। मतदान के लिए श्री द्विवेदी ने लाईन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया। मतदान के बाद कलेक्टर ने केन्द्र के बाहर उपस्थित अधिकारियों से जिले की तीनों विधानसभाओं में प्रशासनिक तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमके ठाकुर एवं जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत ने भी मतदान केन्द्र पहुंचकर अपना वोट डाला। 

कलेक्टर ने तीनों विधानसभाओं की मतदान संबंधी जानकारी एकत्र करने के लिए जिला पंचायत में बनाए गए कम्यूनिकेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने तीनों विधानसभाओं के वीडियो मॉनिटरिंग के लिए चिन्हित मतदान केन्द्रों के लिए बनाए गए मॉनिटरिंग रूम को देखा। श्री द्विवेदी ने मंडला विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहर के पिंक बूथ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री द्विवेदी के साथ पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे। उन्होंने जवानों को सुरक्षा इंतजाम को लेकर चौकन्ना रहने के निर्देश दिए।