Loading...
अभी-अभी:

सिंगरौली : कांग्रेस को वोट देने के लिए दबंग दे रहे आदिवासियों को धमकी

image

Apr 27, 2019

नवीन मिश्रा : लोकसभा चुनाव मतदान के एक दिन शेष रह गया है, ऐसे में सिंगरौली जिले की सियासत एक बार फिर गरमाई हुई है। जहां चितरंगी विधानसभा के ग्राम धरौली में कुछ दबंग लोगों ने आदिवासियों के घर जाकर धमकी दे रहे हैं कि पंजा पर वोट दो नहीं तो गांव से निकलना मुश्किल कर देंगे। यहां तक कि जब आदिवासियों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ दबंगों ने मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया। 

आदिवासियों ने लगाई गुहार

ऐसे में आदिवासी परिवार दबंगों के डर से अपने घर में ना रहकर गांव के आस-पास के इलाके में छिपकर रह रहे हैं। इस घटना की शिकायत जब आदिवासियों ने चितरंगी थाना में दर्ज कराने गये तो चितरंगी थाना प्रभारी ने मामला कायम करना तो दूर उनकी शिकायत भी सुनने से इंकार कर दिया। डरे सहमे आदिवासी अपनी फरियाद पुलिस कप्तान दीपक कुमार शुक्ला को शनिवार को सुनाया।

दबंगों के चलते आदिवासी परिवार परेशान

हमारा गांव कुछ दबंगों के चलते काफी परेशान है, आदिवासी इनके चंगुल में हैं, पीडि़तों ने बताया कि इनके द्वारा हमारे घर के चारों ओर रैकी की जा रही है। भाजपा नेता ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह राहुल के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि बाहर से लोग आए हुए हैं।

आदिवासी परिवार से घर में घुसकर दबंगों ने मारपीट

गौरतलब है कि आदिवासी हरिजन लोगों को धनबल और बाहुबल के दम पर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का दबाव बना रहे हैं। जहां कांग्रेस के पक्ष में मतदान नहीं करने पर एक परिवार के साथ दबंगों ने मारपीट की है। धरौली गांव के आदिवासी परिवार के घर में घुसकर दबंगों ने मारपीट की है।