Loading...
अभी-अभी:

चुनाव प्रचार के लिए महिला कांग्रेस कमेटी ने अपनाया नया तरीका, लोकगीत गाकर कर रहे प्रचार

image

Apr 27, 2019

धीरेंद्र तिवारी : चुनाव प्रचार और वोट अपील करने के लिए महिला कांग्रेस कमेटी ने एक नया तरीका अपनाया है। महिला कार्यकर्ता लोक गीत गाकर लोगों से वोटिंग अपील कर रही है। शहर के गली, मोहल्ले, चौराहे तक घर-घर जाकर गीत गाकर प्रत्याशी और पार्टी का प्रचार किया जा रहा है। महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि लोकगीतों से लोगों का जुड़ाव होता है इसलिए उन्होंने ये तरीका अपनाया है।

प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी का चुनाव प्रचार
बता दें कि रीवा लोक सभा सीट प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी का चुनाव प्रचार किया जा रहा है। लोकगीत गाकर जनता से अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए अपील की जा रही है। जिसमें केवल महिलाएं शामिल रहती हैं और सभाएं कर अपने गीतों के माध्यम से पर्चे बांटकर चुनाव प्रचार भी कर रही हैं।

लोकगीतों से जनता का ध्यानाकर्षण करने की योजना
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महिला कार्यकारिणी अध्यक्ष कविता पांडे ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी के प्रचार-प्रसार करके जनता का समर्थन मांग रहे हैं। लोक गीतों से जनता का आकर्षण हमेशा बना रहता है और कुछ नया जनता को तेजी से आकर्षित भी करता है। ये महिलाएं कांग्रेस की नीतियों को गाने के माध्यम से बताने का प्रयास कर रही है, जिसमें सरकार बनने के बाद 72 हजार देने की बातें भी शामिल है। इसी तरह कन्या विवाह योजना को बढ़ावा देने की बात भी की जा रही है। बिजली के बिल को हाफ करना जैसी बातों को गाने के माध्यम से बताने का प्रयास किया जा रहा है।