Loading...
अभी-अभी:

खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में आज का दिन रहा साहित्यकारों के नाम

image

Dec 20, 2018

देवेंद्र चतुर्वेदी : पर्यटन एवं अध्यात्म की नगरी खजुराहो में आयोजित होने वाले खजुराहो फिल्म फेस्टीवल के दूसरे दिन बॉलीवुड के कहानीकार एवं साहित्यकारों का सम्मान किया गया एवं रंगारंग कार्यक्रम भी किए गए जिसमें पंडित इंद्रजीत दीक्षित एवं ग्रुप के द्वारा बुंदेली बधाई एवं बुंदेलखंड का मशहूर नृत्य राई एवं दिवारी को उपस्थित जनमानस में भरपूर सराहा एवं तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गुंजायमान हो गया।

आज के आयोजन में फिल्म अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा एवं निर्देशक अरविंद बब्बल का मंच से सम्मान किया गया। आज के मुख्य अतिथि के रूप मे विशेष रूप से मशहूर साहित्यकार कहानीकार निर्देशक अरविंद बब्बल, दीपक दुआ, मुर्तजा अली जीनत परवीन सुनीता सिंह एवं राजनगर एसडीएम स्वप्निल वानखेडे मौजूद रहे।

कार्यक्रम के आयोजक अभिनेता श्री राजा बुंदेला ने अपने बुंदेली भाषा में संबोधित करते हुए जनता जनार्दन को इस कार्यक्रम से जोड़ते हुए कहा कि यह आप का कार्यक्रम है। अतः आए हुए अतिथियों को सम्मान में एवं इस आयोजन को उच्च स्तर तक पहुंचाने के लिए आप सभी सहयोगी बने कार्यक्रम को लेकर उठ रहे सवालों पर भी आपने भावुक स्वरों में कहते हुए कहा कि हम यह फिल्म महोत्सव एक बुंदेलखंडी होने के नाते खजुराहो को चयन किया है, खजुराहो जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के महत्व वाले स्थान में ऐसे आयोजन ना सिर्फ यहां के कला प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगी।