Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः क्राइम ब्रांच ने दो स्मैक के तस्करों को 280 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

image

Apr 28, 2019

सुनील वर्मा- ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने स्मैक की तस्करी मे लिप्त दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 280 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई गई है।

दरअसल ग्वालियर क्राइम ब्रांच की ओर से काफी समय से स्मैक के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पुलिस को मुखबिर से लगातार सूचना मिल रही थी। इसी सूचना पर क्राइम ब्रांच ने शनिचरा मोड़ से स्मैक का कारोबार करने वाले 2 तस्करों को पकड़ा है। पुलिस को आरोपियों के पास से 280 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है। पकड़े गए दोनों आरोपियों से  क्राइम ब्रांच ने स्मैक के अलावा, एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

काफी समय से कर रहे थे नशे का कारोबार

क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े आरोपी आदिल खान और इमरान शाह भिंड जिले के मिहोना के रहने वाले बताए गए हैं। 26 अप्रैल को पकड़े गए स्मैक तस्करों से पूछताछ के बाद इन दोनों की गिरफ्तारी संभव हो सकी है और प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी काफी समय से नशे के कारोबार से जुड़े हुए हैं। शहर में क्राइम ब्रांच ने अभी हाल में ही स्मैक के काले कारोबार से जुड़े कई आरोपियों की धरपकड़ की है। उनसे पूछताछ के जरिए नशे का कारोबार करने वालों का खात्मा करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिससे इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।