Loading...
अभी-अभी:

मंडीदीप : झोलाछाप डॉक्टर कर रहे मरीजों की जान से खिलवाड़

image

Apr 27, 2019

उपेंद्र मालवीय : मौत के सौदागरों को प्रशासन की खुली छूट, अधूरा ज्ञान बन रहा लोगों की परेशानी की वजह। जी हां, औबेदुल्लागंज ब्लाक में इन दिनों झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला है। शहरों की गली मोहल्ले सहित गाँवो में भी यह निमहाकिम डॉक्टर लोगों की जान से खिलवाड़ करते नजर आ जाएंगे। 

वहीं ताजा मामला औबेदुल्लागंज का है जहाँ एक क्लीनिक को 15 बिस्तरों का अस्पताल घर में ही बना दिया गया और बिस्तरों पर मरीजों को लिटाकर उनको खून तक की बोतलें चढ़ाई जा रही है। यह अमृतमय अस्पताल पहले भी विवादों में रहा है। 

बता दें कि होम्योपैथी की डिग्री लेकर एलोपैथिक इलाज किया जा रहा है। यहां खुलेआम मरीजों को डर दिखाकर मोटी रकम ऐंठी जा रही है और अगर मामला बिगड़ता है तो यहां से मरीज को इनके पहचान के अस्पताल में भोपाल भी रैफर कर दिया जाता है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर भी इस अस्पताल को नियम विरुद्ध संचालित होना बता रहे है, लेकिन अस्पताल का संचालक रसूखदार है और कई नेताओं से अपने करीबी संबंध बताकर अधिकारियों पर अपना रौब झाड़ता है जिसके चलते अधिकारी कार्यवाई नही करते।