Loading...
अभी-अभी:

स्कूलों में अव्यवस्थाओं के चलते चार शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी, दो चपरासी निलंबित

image

Apr 28, 2019

सागर जिले की खुरई और केसली में निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाएं पाए जाने और शिक्षकों की अनुपस्थिति पर जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप तिवारी ने चार शिक्षकों को कारण बताओ नेटिस और दो चपरासियों को निलंबित कर दिया है।

बता दें कि आदेश के मुताबिक खुरई की सेमरा गनपतराव प्राथमिक स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सुरेंद्र तिवारी, सहायक शिक्षक लक्मन कुशवाहा, ललिता शास्त्री कन्या उमावि की प्राचार्य सोफिया कुजूर,केसली की ढीलवार प्राथमिक स्कूल के प्रभारी प्राचार्य राम स्वरूप तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। वहीं केसली के सहजपुर की उमावि के भृत्य नरेंद्र गौड़ और शा उमावि केसली के भृत्य जयपाल लोधी को निलंबित कर दिया गया है।