Apr 28, 2019
अज़हर शेख : गांधी नगर थाने में युवक संजय की मौत के बाद उसके घर केंद्रीय मंत्री और राज्य सरकार के मंत्रियों के बैठने का दौर जारी है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री विजयलक्ष्मी साधो मृतक युवक के परिजनों से मुलाकात करने पहुँची।
बता दें कि विजय लक्ष्मी साधो मृतक के घर तकरीबन एक घण्टे तक बैठी और मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया। वहीं सरकारी मदद की भी बात कही। विजय लक्ष्मी साधो ने परिवार को पूरी तरह से आश्वासन दिया है कि उनके परिवार को पूरी तरह से मदद की जाएगी।