Apr 28, 2019
लखनऊ : मंत्री रविन्द्र चौबे के हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। खुद सीएम भूपेश बघेल लगातार चौबे के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। आज दोपहर में भूपेश बघेल पीजीआई पहुँचकर चौबे से मुलाकात की थी। देर रात 10 बजे फिर भूपेश बघेल अस्पताल पहुँचे। फिर से उन्होंने चौबे का हाल जाना, डॉक्टरों और परिवार वालों से मुलाकात की।
वहीं अस्पताल में मौजूद चौबे के बेहद करीबी सनतधर दीवान, चौबे के पीए तिवारी से काफी देर तक बात की। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अब हालत पहले से काफी बेहतर है। फिलहाल अभी दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है। तेजी स्थिति बेहतर होते जा रही है।
वही रविन्द्र चौबे को देखने उनके क्षेत्र से बेमेतरा, साजा समर्थक लगातार लखनऊ पहुँच रहे हैं।