Loading...
अभी-अभी:

बदला मौसम, देश के विभिन्न राज्यों में तेज आंधी, बारिश के साथ गिरे ओले

image

Apr 26, 2020

नई दिल्ली: दिल्ली समेत उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में रविवार रात में तेज हवा के साथ बरसात हुई। इस बीच, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि पश्चिम विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर में फिर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के अनुसार, आज गरज के साथ सहारनपुर, शामली में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है।

विभिन्न स्थानों पर ओले और गरज के साथ बारिश

रविवार की रात बागपत, हापुड़, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, रामपुर, बरेली, बदायूं, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर, अंबेडकरनगर, गोरखपुर और बस्ती जैसे जिलों में विभिन्न स्थानों पर ओले और गरज के साथ बारिश ही है। अचानक मौसम में हुए परिवर्तन के कारण से दिल्ली सहित उत्तर भारत में कुछ जगहों पर गरज के साथ तेज बरसात हुई। दिल्ली के कई इलाकों में रविवार सुबह गरज के साथ हल्की बारिश हुई। रविवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में सभी हिस्सों में तेज बारिश हुई। बहरहाल, बारिश का असर सबसे अधिक किसानों पर पड़ा है।