Loading...
अभी-अभी:

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, पीएम मोदी के नाम से की गयी पहली पूजा

image

Apr 26, 2020

उत्तराखंडः रविवार को अक्षय तृतिया के मौके पर वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजा-अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट तय समय पर विधि-विधान के साथ खोले गए। इसके साथ ही साथ ही आज विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का भी आगाज हो गया है। गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही यहां पहली पूजा पीएम मोदी के नाम से हुई है। उन्होंने राज्‍य सरकार के जरिये गंगोत्री में पूजन की इच्‍छा जताई थी, इस पर उत्‍तरकाशी जिला प्रशासन ने मंदिर समिति तक उनका संदेश पहुंचाया। पहली पूजा के तौर पर मंदिर समिति में उनके नाम की 1100 रुपये की रसीद भी काटी गई।

केदारनाथ और बदरीनाथ के कपाट क्रमशः 29 अप्रैल और 15 मई को खुलेंगे

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद आने वाले छह माह तक श्रद्धालु धामों में मां गंगा व यमुना के दर्शनों के भागी बन सकेंगे। हालांकि कपाट खुलने के खास मौके पर लॉकडाउन के कारण श्रद्धालु नहीं पहुंच सके। बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट पूर्व घोषित तिथि यानी 29 अप्रैल को ही सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर खोले जाएंग। वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट 15 मई को खोले जाएंगे। इस बार लॉकडाउन के चलते यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के मौके पर प्रशासन द्वारा सिर्फ 21 लोगों की ही जाने की अनुमति दी गई थी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ध्यान रखा गया। 3 मई तक लॉकडाउन होने के कारण देश-विदेश के श्रद्धालु कपाटोद्घाटन के इस मौके पर यमुनोत्री धाम नही पहुंच सके।