Loading...
अभी-अभी:

अमेरिका में कोरोना वायरस का सबसे बुरा दौर बीत चुका है : डोनाल्ड ट्रंप

image

Apr 26, 2020

आज के समय में बीमारी हो या कोई आपदा दोनों ही मानव जीवन पर संकट बन ही जाती है। जिसमे से एक है कोरोना वायरस यह एक ऐसी बीमारी है, जिसका अभी तक कोई तोड़ नहीं मिल पाया है। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से 2 लाख 6 हजार से अधिक मौते हो चुकी है, जबकि लाखों लोग इस वायरस से संक्रमित हुए है। ऐसे में वैज्ञानिकों के लिए यह कहना जरा मुश्किल सा है कि इस बीमारी से कब तक निजात मिल पाएगा। वहीं  कोरोना वायरस का प्रकोप अमेरिका में कम होता दिखाई दे रहा है।

 24 घंटों में 1,330 लोगों की मौत 
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय की गणना के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस (COVID19) के संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 1,330 लोगों की मौत हुई। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक समय आशंका जाहिर की थी कि वहां कोरोना वायरस के कारण 2 लाख लोगों की जान जा सकती है। हालांकि, अब कुछ स्थिति नियंत्रित होती नजर आ रही है।
 
संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की संख्या कम
डोनाल्‍ड ट्रंप को अब लगता है कि अमेरिका में कोरोना वायरस का सबसे बुरा दौर बीत चुका है। व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस पर जानकारी देते हुए उन्‍होंने कहा कि देशभर में संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की संख्या कम हो गई है। ट्रंप ने कहा कि नए मामलों की संख्या में गिरावट के परिणामस्वरूप आधे राज्यों ने अपनी अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। आपको यहां पर ये भी बता दें कि अब तक जो शोध सामने आए हैं उनके मुताबिक, अमेरिका में दो तरह के कोरोना वायरस के प्रकारों ने कहर मचाया हुआ है। इनमें से न्‍यूयॉर्क में पाया गया प्रकार सबसे अधिक खतरनाक माना या है।