Loading...
अभी-अभी:

विंडीज टीम की ईमानदारी फिर सवालों के घेरे में

image

Jan 17, 2018

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम मौजूदा आईसीसी अंडर-19 विश्वकप में खेल भावना को लेकर एक बार फिर सवालों के घेरे में खडी हो गई है। यह मामला विंडीज टीम और दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम के बीच मैच का है जिसमें बल्लेबाज जिवेशान पिल्लै के विकेटकीपर को गेंद वापस पकड़ाना महंगा पड़ गया और कैरेबियाई टीम के कप्तान के इसे लेकर अपील करने पर नियमानुसार पिल्लै को फील्ड पर बाधा पैदा करने के आरोप में आउट करार दे दिया गया। इससे पहले अंडर-19 विश्वकप के 2016 सत्र में भी वेस्टइंडीज टीम की ओर से अहम मैच में जिम्बाब्वे के बल्लेबाज के खिलाफ इसी तरह से अपील करने पर कैरेबियाई टीम की खेल भावना को लेकर सवाल उठे थे। न्यूजीलैंड में खेले जा रहे विश्वकप में ग्रुप ए मैच के दौरान माउंट मॉनगनुई में जब दक्षिण अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब 17वें ओवर में दो विकेट पर 77 रन के स्कोर पर उसके ओपनर पिल्लै ने एक गेंद को खेला जो ऑफ स्टम्प के पास आकर ही रूक गई।