Loading...
अभी-अभी:

इंदौर डीपीएस सड़क हादसे के जिम्मेदार अधिकारियों की खुली पोल

image

Jan 17, 2018

इंदौर। इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में हुए डीपीएस सड़क हादसे में एक बार फिर जिम्मेंदार अधिकारियो की पोल खुल गई, जहां पिछले दिनों जिम्मेदार अधिकारी ड्राइवर के परिवार को मदद का आश्वासन देकर आये थे। वहीं अभी तक ड्राइवर राहुल सिसोदिया के परिवार तक कोई मदद नहीं पहुंची, साथ ही बताया जा रहा है कि रविवार के दिन जिला प्रशासन के कई जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी घटना के दस दिन बाद पहुंचे और जमकर घड़याली आश्वासन भी दिए लेकिन रविवार की मुलाकात के बाद भी अभी तक जिम्मेदार जिस तरह से एक लाख रूपये की मदद का आश्वासन और मकान और अन्य तरह की व्यवस्था करने का आश्वशन देकर आये हुए थे। वह आश्वासन अब दम तोड़ते नजर आ रहा है वहीं परिवार अब काफी दुविधा में नजर आ रहा है क्योंकि परिवार में राहुल सिसोदिया ही था जिसकी सेलेरी पर तकीबन पांच लोगो का पेट भरता था। और जिम्मेदारों की सुध नहीं लेने के कारण अब उनके सामने पेट भरने की भी समस्या हो रही है। वही परिजनों ने डीपीएस के प्रबंधको पर भी कई तरह के आरोप लगाए और बताया कि डीपीएस का प्रबंधक घटना के सप्ताह भर बाद आया और राहुल की एक महीने की सेलेरी देर कर मामले की इति श्री कर रहा था लेकिन समाज ने जब स्कूल के प्रबंधको को राहुल के परिवार की स्थिति के बारे में बताया तो उन्होंने समाज के सामने पांच — पांच लाख रूपये की एफडी की बात कही थी लेकिन आज घटना को हुए 15 दिनों से ऊपर हो गए लेकिन जिम्मेदार प्रबंधक के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी भी अभी तक नहीं कोई मदद नहीं करने आये, वही राहुल के परिजनों की लगातार समाज के लोग मदद कर रहा है और आगे भी वो राहुल के परिजनों की लगातार मदद का आश्वासन दे रहे है। वही समाज के लोग जल्द ही जिम्मेदारी की लापरवाहियों को लेकर एक बड़ा आंदोलन भी करने की योजना बना रहे है। वही यदि राहुल के परिजनों की जल्द से जल्द प्रशासन ने भी मदद नहीं की तो आगे चलकर प्रशासन के खिलाफ भी बड़ा मोर्चा बलाई समाज के लोग खोल सकते है।