Loading...
अभी-अभी:

भारतीय टीम ने मेजबानों की जीत का श्रेय दिया इस बल्लेबाज को!

image

Mar 7, 2018

भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज के शुरूआती मैच में ही हार का सामना करना पड़ा और शिखर धवन ने भी मेजबानों की जीत का श्रेय कुसाल परेरा को दिया। बता दें कि भारत ने शुरूआती मैच पांच विकेट से गंवा दिया जिसमें परेरा ने मेहमान टीम के कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ 37 गेंद में 66 रन की पारी खेली।

धवन ने परेरा की तारीफ की जिन्होंने शानदार पारी से दर्शकों को रोमांचित किया जिसमें आधा दर्जन चौके और चार छक्के जड़े थे।  उन्होंने कहा, जिस तरह से कुसाल ने उस ओवर में 27 रन बनाये, उससे वे छह ओवरों के बाद 75 रन पर पहुंच गये, इसी ने अंतर पैदा कर दिया। 

 दूसरी ओर श्रीलंका ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 75 रन बना लिये जिसमें परेरा ने दूसरे ओवर में शार्दुल ठाकुर पर पांच चौके और एक छक्के से 27 रन जोड़े। धवन ने कहा, पहले छह ओवरों में उन्होंने हमसे मैच छीन लिया। छह ओवर के बाद वे इतनी जल्दी जल्दी गेंद को हिट नहीं कर रहे थे। मध्य के ओवरों में ऐसा नहीं था कि उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ एक ओवर में 10 रन जुटा लिये थे। ऐसा इसलिये क्योंकि विकेट थोड़ा धीमा था।भारतीय टीम पहले छह ओवर में दो विकेट गंवाकर केवल 40 रन ही बना सकी, उसने दो ओवर में नौ रन पर दो विकेट खो दिये थे। वहीं

उन्होंने कहा, पहले दो ओवरों में उन्होंने दो विकेट झटक लिये जिससे नुकसान हुआ। हमने अगर ये दो विकेट नहीं गंवाये होते तो हम ज्यादा आक्रामक हो सकते थे। हम सुनिश्चित करना चाहिए था कि हम और ज्यादा विकेट नहीं गवाये और रन भी बनाये। मैन आफ द मैच परेरा को भी यही लगता है कि श्रीलंका के पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन ने अंतर पैदा किया।