Loading...
अभी-अभी:

कोरियाः जिले के 61 परीक्षा केंद्रों में आज से शुरु हुई 12 वीं बोर्ड परीक्षाएं

image

Mar 7, 2018

कोरिया। जिले के 61 परीक्षा केंद्रों में आज सुबह 9:00 बजे से 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के निर्देशानुसार सभी परीक्षा केंद्रों में छात्र-छात्राओं के बैठने व सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिले में 6601 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। वहीं मनेन्द्रगढ़ में दो दिव्यांग छात्र भी परीक्षा दे रहे हैं, जिनके लिए बोर्ड के निर्देशानुसार राइटर उपलब्ध कराए गए हैं।

आवागमन व्यवस्था की...

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के निर्देशानुसार आज कोरिया जिले में 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई हैं। जिले में परीक्षार्थियों के लिए 61 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा जिन छात्र-छात्राओं को 10 किलोमीटर दूर से केंद्र पहुंचना है, उसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आवागमन की व्यवस्था की गई है। छात्र-छात्राओं को पूरी जांच पड़ताल के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है।

सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम...

मनेन्द्रगढ़ परीक्षा केंद्र में दो दिव्यांग छात्र परीक्षा दे रहे हैं, जिनके लिए बोर्ड के निर्देशन पर उन्हें राइटर उपलब्ध कराया गया है। जिले के परीक्षा केंद्रों में से 7 परीक्षा केंद्र संवेदनशील व 2 परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं जिले में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है।