Loading...
अभी-अभी:

झांसी के सुनसान खंडहर पर चमगादड़ों का कब्जा

image

Apr 26, 2020

दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा कोरोना कहर आज इस कदर पूरी दुनिया  पर हावी हो चुका है की इससे बचना बेहद मुश्किल हो चुका है, हर दिन इस वायरस के कारण लाखों जिंदगियां तबाह हो रही है। वहीं हजारों की तादाद में लोग मारे जा रहे है, इतना ही नहीं कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है और दुनियाभर में संक्रमित लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। वहीं अब तो इस वायरस ने एक माहमारी का रूप भी ले लिया है जंहा लगातार लोगों की मौत के साथ ही साथ अब घरों में खाने की किल्ल्त भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में चमगादड़ों के जरिए कोरोना वायरस संक्रमण की आशंकाओं के बीच पूरा विश्व डरा हुआ है। इस दौरान महानगर की आबादी के इर्दगिर्द चमगादड़ों की संख्या बढ़ने से लोग भयभीत हैं।

जानकारी के अनुसार झांसी के किले व शहर के खंडहर व अन्य सुनसान इलाकों में भी इनकी संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। ललितपुर में गोविंद सागर बांध के इर्दगिर्द बड़ी संख्या में चमगादड़ों का बसेरा मिला है। हालांकि, अब तक चमगादड़ों से कोरोना के संक्रमण की कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन, सोशल मीडिया पर पहले वायरल हो चुकीं अपुष्ट जानकारियों की वजह से लोग चमगादड़ों की संख्या बढ़ने से सहमे हुए हैं।
 
झांसी के किले में भी इनकी संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। पंच महल व किले की कोठरियों में इनके झुंड के झुंड मौजूद हैं।  माना जा रहा है लॉकडाउन में पिछले एक महीने से किले में लोगों का आवागमन बंद है। आवाजाही न होने की वजह से किले में इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। चमगादड़ों की संख्या में हुई एकाएक बढ़ोत्तरी से लोग सहमे हुए हैं। वे इसे इसे करोना वायरस के संक्रमण से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि, कोरोना वायरस के प्रसार में अब तक चमगादड़ों की भूमिका की कोई पुष्टि नहीं हुई है। पूर्व में सोशल मीडिया पर जरूर इस तरह की जानकारियां वायरल हुईं थीं।