Apr 26, 2020
जम्मू-श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के लोअरमुंडा क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों ने आतंकियों को घेर लिया है। सुरक्षाबलों के पास तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली है। इसके बाद आज सुबह सर्च ऑपरेशन चलया जा रहा है। अभी तक आई जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। बाकी आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने आस-पास के इलाके को भी घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इससे पहले सुरक्षाबलों ने आतंकियों को करारा सबक सिखाया था और रविवार रात 4 दहशतगर्तों को ढेर कर दिया था।
आतंकवादी लगातार हमले की फिराक में
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के गुदर इलाके में रविवार शाम को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया, तो वहीं इस मुठभेड़ में एक मेजर घायल हो गए। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। सुरक्षाबलों ने पहले दो आतंकियों को ढेर किया। इलाके में सेना ने सर्च अभियान चलाया, जिसके बाद दो और आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। गौरतलब है कि कोरोना संकट में भी जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी लगातार हमले की फिराक में हैं। कश्मीर घाटी में आये दिन एनकाउंटर हो रहे हैं। बीते दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया था। मरने वाले तीन आतंकियों में से एक प्रमुख आतंकी का सहयोगी था, जबकि दो अन्य आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई थी।