Loading...
अभी-अभी:

कानपुर अस्पताल में जमातियों ने मचाया बवाल, वार्डबॉय को पीटा, खाने की थाली फैंकी

image

Apr 26, 2020

पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाने में तबलीगी जमात के लोगों की बड़ी भूमिका बताई जा रही है। आँकड़ों से भी यह बात सामने आई है। इसके भी जमातियों की करतूतों पर लगाम लगता नहीं दिख रही है। देश के अन्य हिस्सों की तरह उत्तर प्रदेश के कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भी जमाती एडमिट हैं। उनकी हरकतों से पूरा अस्पताल प्रशासन तंग आ चुका है।

जमातियों ने खाने की थाली में लात मार दी
उनकी मनमानी और उपद्रव की बात मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आरती लालचंदानी ने खुद कही है। उनके अनुसार,  बीते दिनों जमातियों ने वार्ड बॉय को भी पीटा था। खाने की थाली में लात मार दी। वे बिरयानी और नॉनवेज की मॉंग कर रहे हैं। डॉ. आरती लालचंदानी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में 70 लोग एडमिट हैं। इनमें से 60 कोरोना संक्रमित हैं। इनमें से ज्यादातर जमाती हैं। जब से वार्ड में कुछ युवा जमाती एडमिट हुए हैं, तब से ही इन लोगों ने पूरे स्टाफ को तंग कर रखा है। इन लोगों को समय से खाना दिया जा रहा है,  फल और मिनरल वाटर भी दिए जा रहे हैं। फिर भी, उनकी फरमाइश खत्म नहीं हो रही हैं।
 
मेडिकल स्टाफ को कर रहे परेशान 
प्रिंसिपल आरती ने कहा कि ये लोग लगातार मेडिकल स्टाफ को परेशान कर रहे हैं। उनके साथ बदसलूकी कर रहे हैं। वार्ड में उपद्रव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हद तो तब हो गई जब सोमवार को भोजन देने गए वार्ड बॉय के हाथ में रखी थाली को जमातियों ने लात मार दी और कहा कि हमें खाने में नॉनवेज और बिरयानी चाहिए, जबकि हम पहले ही कह चुके हैं कि ये सब हम मुहैया नहीं करा सकते।