Jul 11, 2017
महासमुंद : पिथौरा के बस स्टैंड में आज आतंकवादियों के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की हैं।
भारत के जम्मू—कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के दौरान दर्शनार्थियों और सुरक्षा बलों पर आतंकियों के किये गये हमले में 7 लोगों की मौत, 15 से अधिक लोग घायल हुये हैं। पिथौरा में भाजपा के युवा मोर्चा के युवाओं ने आतंकवादियों का पुतला दहन कर आतंकवाद के खिलाफ नारा लगाये। जिला महामंत्री विक्की सलूजा ने घटना की निंदा करते हुये आतंकवादियों के हमला को शर्मनाक बताया हैं।