Loading...

गजब दास्तां हैं ये....

image

Jul 12, 2017

गरियाबंद : बुद्धुपारा गांव की गजब दस्तां हैं, देवभोग विकासखंड के इस गांव की दास्तां ये हैं कि 500 की आबादी वाला ये गांव तीन पंचायतों में सम्मलित हैं, गांव का एक मोहल्ला मुंगझर पंचायत में आता हैं, तो दूसरा मोहल्ला घोघर पंचायत में और तीसरा मोहल्ला लाटापारा पंचायत का हिस्सा हैं। इस अजब-गजब दास्तान के कारण गांव के लोग बहुत परेशान हैं। एक तो ग्रामीणों को वोट डालने के लिए कई किमी चलकर दूसरे गांव जाना पडता हैं। दूसरी और सबसे बड़ी परेशानी गांव के विकास को लेकर हैं। तीन पंचायतों का हिस्सा होने के कारण तीनों में से कोई भी पंचायत गांव के विकास पर ध्यान नही दे रही हैं। तीनों पंचायतों के प्रतिनिधि एक दूसरे की जिम्मेदारी बताकर अपना पल्ला झाड रहे हैं। बिजली, सड़क, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए भी ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। ग्रामीण लंबे समय से गांव को स्वतंत्र पंचायत या फिर किसी एक पंचायत का हिस्सा बनाने की मांग कर रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य नीरज ठाकुर ने मामले को जिला पंचायत की बैठक में उठाने और एसडीएम ने नियम कानून के तहत मामले को सुलझाने का भरोसा ग्रामीणों को दिया हैं।