Jul 12, 2017
बेमेतरा : किसानों के नाम पर केसीसी लोन निकालने वाले बैंक मैनेजर और कैशियर पुलिस के हत्थे चड़ गए हैं। मुख्य आरोपी अब भी फरार हैं। बेमेतरा जिला के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कोदवा से 131 किसानों के नाम 1 करोड़ 40 लाख के लोन निकाले गये हैं। जिला मुख्यालय से महत 3 किलो मीटर दूर ओटेबन गांव हैं। यहां के 131 किसानों के नाम पर बेरला ब्लॉक के छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक कोदवा के अधिकारी कर्मचारियों से मिली भगत कर के फर्जी कागजात तैयार किये, इसके बाद 1 करोड़ 40 लाख की राशि निकाल कर फर्जीवाड़ा किया गया हैं। जिसका खुलासा तब हुआ जब किसान खेती के लिए खाद-बीज लेने सोसायटी पहुंचे। तो पता चला की उनके नाम पर 28 किलोमीटर दूर दूसरे ब्लॉक बेरला के कोदवा में केसीसी निकाली गई हैं। जिसकी शिकायत गांव के किसानों ने बेमेतरा सिटी कोतवाली सहित कलेक्टर से की। जिसपर विभागीय जांच के बाद कोदवा के वर्तमान शाखा प्रबंधक ने कोदवा में हुए फर्जीवाड़ा की शिकायत साजा थाना में की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैंक मैनेजर राजेश शर्मा और कैशियर प्रकाश रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया हैं। वही मुख्य आरोपी बहल वर्मा की तलाश जारी हैं।