Loading...

वहशी जीजा ने पोती रिश्ते में कालिख

image

Jul 11, 2017

कोरिया : जिले के पोडी थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने का एक मामला प्रकाश में आया हैं। एक युवक ने अपनी ही नाबालिग साली का अपहरण कर उसे अपने साथ शादी करने के लिए दबाव दिया। नाबालिग जब इस पर राजी नहीं हुई तो उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली। छः महीनों से जीजा अपनी ही नाबालिग साली से शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। पोडी थाना क्षेत्र में रहने वाले तेजराम यादव पहले नाबालिग से स्कूल से लौटते समय छेड़छाड़ करता था। पीड़िता द्वारा इसकी शिकायत अपने परिवार के लोगों से की। तेजराम अपने सहयोगी दुर्गा के साथ नाबालिग के पास पहुंच गया और उसे एक प्रेमपत्र देते हुए कहा कि अगर वह उसके साथ शादी करने को तैयार नहीं होगी, तो वह उसे जान से मार देगा। इसके बाद दोनों युवक वहां से जबरदस्ती उसका अपरहरण कर उसे पोडी के जंगल में लाकर छोड़ दिये। पीड़िता किसी प्रकार अपने घर पहुंची। जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने आये। थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।