Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों को आईएएस अवार्ड से किया गया सम्मानित

image

Jul 17, 2017

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों को आज दिल्ली में आईएएस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इनमें जितेन्द्र शुक्ला,जन्मेजय महोबे,जे.के.ध्रुव,रिमुजियस एक्का,तारण सिन्हा,दिव्या मिश्रा और इफ्फत आरा के नाम शामिल हैं। हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि 10 अफसरों के नाम पर आईएएस अवार्ड के लिए दिया जाएंगें, लेकिन डीपीसी के बाद 3 अफसरों के नाम बंद लिफाफे में डाल दिये गए। ऐसे अधिकारियों में ओंकार सिंह, सुधाकर खलखो और भरतलाल बंजारे के नाम शामिल हैं। 

दरअसल, इन तीनों के नाम इसलिये बंद लिफाफे में डाल दिये गये कि तीनों अधिकारियों के खिलाफ जांच लंबित है, इसलिये जांच प्रक्रिया पूरी होने तक इनके अवार्ड को होल्ड में डाल दिया गया है। वहीं राज्य पुलिस सेवा के तीन अफसरों को आईपीएस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। दिल्ली में आयोजित डीपीसी की बैठक में राज्य पुलिस सेवा के तीन वरिष्ठ अफसरों एम आर आहिरे ,अरविंद कुजुर और शंकर लाल बघेल को आईपीएस अवार्ड करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई है। 

ये तीनों अधिकारी 1995 बैच के हैं। अब आईपीएस बनने के बाद इनका बैच 2017 कहलायेगा। इस प्रकार अब राज्य में आईपीएस अधिकारियों की संख्या 106 हो गई है। डीपीसी की बैठक में राज्य शासन की ओर से मुख्य सचिव विवेक ढॉड,डीजीपी ए एन उपाध्याय,एसीएस अजय सिंह और गृह विभाग के प्रभारी प्रमुख सचिव अमिताभ जैन शामिल हुए।