Loading...
अभी-अभी:

दो पक्षों के बीच मारपीट के आरोपियों को भेजा जेल

image

Jul 11, 2017

कोरबा : पुलिस ने सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सेवकराम मरावी और उनकी पत्नी पर हमला करने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। घटना हरदीबाज़ार चौकी क्षेत्र की हैं। ग्राम सिरली में 27 जून को दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। पुलिस ने सात आरोपियों में से चार आरोपियों को सोमवार को गिरफ़्तार कर विशेष न्यायालय में पेश किया। अदालत ने चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया हैं। वहीं, पुलिस की कार्रवाई से अनजान सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाते हुए। पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी हैं। एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि सोमवार को ही चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। पुलिस तीन आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार करेगी।