Jul 11, 2017
इंदौर : अभी तक जुएं में पत्नी को हारने की कहानी महाभारत में ही सुनी होगी लेकिन इंदौर की डीआईजी जनसुनवाई में एक महिला ने अपने ही पति पर इस तरह के आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया की पति रोजाना दोस्तों के साथ घर पर बैठकर ताश खेलते हैं और दाव पर घर के गहनों के साथ ही बीवी बच्चों को भी दाव पर लगा देते हैं। ऐसा ही एक दाव कुछ दिनों पहले दोस्तों के साथ खेला जिसमें पत्नि को हार गया। जिसके बाद पति के दोस्त घर आये। जब इस बात का पीड़िता ने विरोध किया तो उसके साथ पति के दोस्तों ने जबरजस्ती कर गलत हरकत की। फिलाहल पीड़िता ने पुरे मामले की शिकायत डीआईजी को की हैं। पुलिस ने महिला के आवेदन पर जांच शुरू कर दी हैं।