Loading...
अभी-अभी:

नाबालिग युवती की मिली लाश का मामला  सुलझा, गांव का ही युवक निकला हत्यारा

image

Jul 18, 2017

बेमेतरा : नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले को पुलिस ने 24 घन्टे के भीतर सुलझा लिया हैं। आरोपी गांव का युवक ही निकला।
बीते दिन बेरला ब्लॉक के ग्राम सिवार में शौच के लिए रात को निकली नाबालिग युवती की  अर्धनग्न अवस्था में लाश मिलने से क्षेत्र में  सनसनी फैल गई थी। लाश को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता था कि आरोपी ने हत्या के पहले दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया हैं।

खबर मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी  दलबल के साथ मौके का मुआयना किया। डॉग ट्रेकर सहित तमाम संसाधन लगाये गये। गांव में पुलिस ने पुछताछ शुरू की तो पता चला के गांव के युवक सूरज राजपूत ने युवती के साथ छेड़खानी की कोशिश की थी। जिसको गांव के लोगों ने मिलकर सुलझा लिया था। उसके बाद आरोपी  सूरज राजपूत विवाह कर रायपुर में सिफ्ट हो गया था, पर गांव में हुए बदनामी का बदला लेने की  सनक दिमाग में रह गई। घटना के दिन नाबालिग  युवती शाम को शौच के लिए गई थी। उसी दिन गांव आये आरोपी युवक की नजर युवती पर पड़ी और युवती का पीछा कर सुनसान जगह पर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब युवती ने  विरोध  किया तो युवक ने खेत में मुंह दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी रायपुर चला गया था।  जिसको क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार  कर लिया गया हैं।