Jul 12, 2017
रायगढ़ : करोड़ों की लागत से बनी सड़क और पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया हैं। धरमजयगढ़ विकासखंड के गांव पोटीया से गांव बागडाही तक 7 किलोमीटर की डामरी सड़क और पुलिया निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार हुआ हैं। सरकारी राशि का दुरूपयोग किस कदर हुआ हैं इसका अंदाजा लगाना ज्यादा जटिल नहीं हैं। सरकारी राशि का बंदरबांट टूटे पुल और ढहे सड़क खुद बयां कर रहे हैं। जो पहली बारिश में ही टूट कर बह गए। हाल ही में बने पीएमजीएसवाई से गांव पोटिया, बागडाही सड़क और पुल के बहने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। लोग फिर से नाला पार कर आवाजाही करने को मजबूर हो गए हैं। ग्रामीणों को विभाग की लापरवाही व गुणवक्ता विहीन निर्माण कार्य का नतीजा भुगतना पड़ रहा हैं। विभाग के स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी इस सम्बन्ध में कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। जब इस संबंध में स्थानीय अधिकारी एसडीओ सिमान तिवारी से बात तो वे चुप्पी साध लिए। अधिकारियों की चुप्पी से ये साफ हो जाता हैं कि सड़क निर्माण कार्य में किस कदर भ्रष्टाचार हुआ हैं।