Loading...
अभी-अभी:

विद्युत संभागीय कार्यालय का घेराव, पुलिस बल तैनात

image

Jul 1, 2017

बिलासपुर : गौरेला स्थित गोरखपुर के ग्रामीणों ने विद्युत संभाग पेंड्रारोड के संभागीय कार्यालय का घेराव कर दिया। विभाग की ओर से सुधार कार्य के लिये एक टीम भेजने पर मामला शांत हुआ। जिला बिलासपुर के गौरेला के गोरखपुर गांव में एक सप्ताह पहले चले आंधी तूफान के बाद गांव की बिजली गुल हो गयी थी। जिसे ग्रामीणों की मांग पर विभाग की ओर से तीसरे दिन सुधारा गया। कुछ घंटों के बाद फिर से बिजली गुल हो गयी और समस्या लगातार बनी रही। चेतावनी के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों ने गांव की समस्या पर ध्यान नहीं दिया। ऐसे में आज ग्रामीणों ने विद्युत संभाग पेंड्रारोड के संभागीय कार्यालय का घेराव कर दिया। वहीं ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुये विद्युत मंडल कार्यालय के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। अधिकारियों के बार-बार मौखिक आश्वासन के बाद भी ग्रामीण प्रदर्शन पर अड़े रहे। उच्चाधिकारी गेट पर आये और विभाग की ओर से सुधार कार्य के लिये टीम भेजी। टीम के जाने पर ग्रामीणों का आक्रोश कम हुआ और घेराव समाप्त किया गया।