Loading...
अभी-अभी:

रेपिस्ट का पता बताने पर 10 हजार का इनाम

image

Jun 30, 2017

जांजगीर-चाम्पा : रेप पीड़िता ने सक्ती पुलिस पर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में लापरवाही बरतने और गाली-गलौज के साथ अपमानजनक बातें करने का आरोप लगाया हैं। पीड़िता ने मामले की शिकायत एएसपी से की हैं। और आरोपी के बारे में बताने वाले को 10 हजार का इनाम देने को कहा।

सक्ती थाना क्षेत्र के आमापाली की एक युवती को 2011 में ढोलनार गांव के युवक योगेश पटेल ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। 1 अप्रैल 2017 को युवक योगेश ने दूसरी लड़की से सगाई कर ली। जब इस मामले की जानकारी पीड़िता को हुई तो 15 अप्रैल को युवक योगेश पटेल के खिलाफ सक्ती थाने में शिकायत की। सक्ती पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। लेकिन आरोपी युवक योगेश की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी हैं। पुलिस का दावा हैं कि युवक के होने की सूचना मिलने पर कोरबा समेत कई जगहों पर पुलिस की टीम ने दबिश दी थी, पर आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। पीड़िता लगातार सक्ती थाने के चक्कर काट रही हैं। युवती ने एएसपी को ज्ञापन देकर टीआई पर आरोप लगाया हैं कि टीआई के.एल. यादव आरोपी को नहीं पकड़ रहें हैं और कारण पूछने पर गाली-गलौज कर अपमानजनक बातें करता हैं। एडिशनल एसपी पंकज चंद्रा ने पीड़िता की शिकायत पर सक्ती एसडीओपी को जांच के निर्देश दिये हैं और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित करने को कहा हैं। पीड़िता ने अपनी ओर से आरोपी के बारे में बताने वाले को 10 हजार रूपये इनाम देने का ऐलान कर दिया हैं।