Loading...
अभी-अभी:

बुजुर्ग से 38 लाख 17 हजार की धोखाधड़ी, मौत के बाद खुलासा

image

Jun 30, 2017

ग्वालियर : एक बुजुर्ग के आंखों की कम रोशनी का फायदा उठाकर धोखेबाज ने उनके खाते से 38 लाख 17 हजार रुपये निकाल कर जमीन भी अपने नाम करा ली। बुजुर्ग के बेटों ने ग्वालियर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।

ग्वालियर के न्यू नर्सिंग नगर निवासी जगदीश  पटेल ने लखेरा गली में रहने वाले गोपाल शुक्ला पर धोखाधडी का मामला दर्ज कराया हैं। जगदीश ने कहा कि गोपाल ने जगदीश के पिता हरिसिंह पटेल से 24 हजार 500 के चेक पर हस्ताक्षर करा लिये। उसने चालाकी से रकम के आगे कुछ जगह छोड़ दी थी। बाद में उस खाली जगह पर 17 लाख रुपये लिख दिये। जब वह चेक बैंक लेकर पहुंचा तो चेक पर ओवरराइटिंग होने से बैंक ने पैसे नहीं दिये। इसके बाद वह जगदीश के पिता को रजिस्ट्रार ऑफिस लेकर पहुंचा। वहां अपने नाम से रजिस्ट्री करा ली। फिर बैंक ले जाकर 5 लाख 17 हजार रुपये निकाले। इसके बाद 24 अप्रैल 2016 को 8 लाख, 26 अप्रैल को 12 लाख और 5 मई को 13 लाख रुपये निकाले। इस बात का खुलासा जब हुआ जब हरिसिंह की मौत हो गई और आरोपी ने जमीन पर अपना कब्जा करना शुरु कर दिया। हरिसिंह ने के बेटे ने बैंक जाकर देखा तो उनके पिता की सारी रकम गोपाल के खाते में जा चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस का कहना हैं कि प्रथम दृष्टया में पता चला हैं कि आरोपी इसी तरह की धोखाधडी पहले भी कर चुका हैं।