Loading...
अभी-अभी:

सप्ताह भर से बिजली गुल, पानी के किये हाहाकार

image

Jun 30, 2017

बिलासपुर : गौरेला के गोरखपुर में पानी को लेकर समस्या काफी ज्वलंत हो गयी हैं। ग्रामीण पानी के लिये कई किलोमीटर दूर बारिश में भीगते हुये जाने को मजबूर हैं। दरअसल आंधी-बारिश के कारण गौरेला के गोरखपुर में एक सप्ताह से बिजली बंद हैं, सरपंच के उदासीनता के चलते गोरखपुर में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही हैं। यहां गांव में भीषण गर्मी से सूखे के हालात बन गये हैं, गांव के हैंडपंप भी खराब और बिगड़े हैं। एक सप्ताह से गांव में पानी की समस्या काफी बढ़ गयी हैं। अब गांव की करीब पांच हजार की आबादी चार किलोमीटर दूर स्थित मात्र एक हैंडपंप पर ही निर्भर हैं। पीने के पानी का दूसरा श्रोत नहीं होने के कारण सुबह से पानी के लिये मारामारी मच जाती हैं, जो देर रात तक जारी रहती हैं। आज सुबह से पानी लेने के लिये लगी लोगों की भीड़ के कारण गोरखपुर से अमरकंटक जाने वाले मार्ग में जाम की स्थिति बन गयी। कई घंटों के बाद स्थिति सामान्य हुई। बिजली के लिये बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गयी पर अधिकारी गांव में झांकने तक नहीं आये।